बिहार कांग्रेस में रणनीतिक फ़ेरबदल की सुगबुगाहट तेज हो गई है. पार्टी ने बीते महीने भर के भीतर कई बदलाव कर संकेत दिया है कि पार्टी अपनी रणनीति में फ़ेरबदल कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पार्टी अनुसूचित जाती की 15 प्रतिशत वोट को अपने पाले में लाने की कोशिश में है. इसके पहले हीं क्षत्रिय और ब्राहमण वोटों के लिए पार्टी ने बड़े नेताओं को जिम्मेदारी दी थी. हालाँकि, चुनाव में ओवैसी की पार्टी के कारण महागठबंधन सत्ता से दूर रह गई. मगर अब कांग्रेस नई रणनीति पर काम कर रही है.

कांग्रेस ने बिहार प्रभारी के रूप में भक्त चरण दास का चयन किया है. यहीं नहीं, कांग्रेस आलाकमान ने प्रभारी सचिव के तौर पर यूपी के नेता बृजलाल खाबडी को जिम्मेदारी दिया है. हालाँकि कांग्रेस खुले तौर पर इसे अपनी रणनीति नहीं बता रहें हैं मगर सूत्र बताते हैं कि आगे आने वाले दिनों में ऐसे बदलाव और देखने को मिल सकते हैं.