कर्नाटक में सत्ता से दूर बैठी कांग्रेस ने आम जनता के लिए एम्बुलेंस सेवा की शुरुवात्त की है. प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बिच लोगों को एम्बुलेंस न मिलने की भी बात सामने आ रही थी. ऐसी बातों पर ध्यान देते हुए शुरुवात में पार्टी के नेताओं ने प्रदेश सरकार से मांग कि की ऐसी किसी भी परेशानी से लोगो को बचाया जाए. मगर बाद में जब कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को लगा कि शायद सरकार के भरोसे बैठना ठीक नहीं तब उन्होंने कांग्रेस के तरफ से हीं खास एम्बुलेंस सेवा की शुरुवात कर दी.

ये एम्बुलेंस प्रदेश के तमाम जनता को काम आएगा जो कोरोना संक्रमित हैं या अस्पताल में भारती होने हेतु एम्बुलेंस की जरुरत हो. ये सेवा कांग्रेस पार्टी मुफ्त में उपलब्ध करवा रही है.