10 मई को कांग्रेस पार्टी की वर्किंग कमिटी की बैठक होने वाली है. कोरोना महामारी के मध्यनज़र ये बैठक ऑनलाइन मोड में होने वाली है. राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद पहली बार होने जा रही इस वर्किंग कमिटी की बैठक में कई महत्त्वपूर्ण बातों पर चर्चा होना प्रस्तावित है. कांग्रेस की वर्किंग कमिटी की बैठक में सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी, मनमोहन सिंह, प्रियंका गाँधी वाड्रा समेत तमाम नेता शामिल हो सकते हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आज की इस बैठक में निम्नलिखित बातों पर चर्चा होगी:

  1. राज्यों के नतीजों पर पार्टी के प्रदर्शन पर चर्चा होगी. हार की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जायेगी अवम कारण का तलाश कर उसे कैसे सुधारा जाए इस पर चर्चा होगी.
  2. कोरोना काल में देश में उत्पन्न हुई हालातों पर चर्चा होगी और साथ ही साथ इनको सुधारने के लिए केंद्र सरकार को उपाए भी सुझाया जा सकता है.
  3. पार्टी के अध्यक्ष के रूप में कौन होगा, इस बात पर भी चर्चा हो सकती है.
  4. आगामी चुनाव के मध्यनजर पार्टी अपनी रणनीति पर चर्चा कर सकती है.