जाने माने शायर और राजनेता इमरान प्रतापगढ़ी को कांग्रेस आलाकमान ने बड़ी ज़िम्मेदारी दी है. इमरान प्रतापगढ़ी को भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस कार्यसमिति में अल्पसंख्यक विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से कई बड़े फ़ेरबदल होने वाले वाले हैं. आज उस दिशा में पहली बार कुछ होता दिखा, सूत्र बताते है कि आने वाले कुछ सप्ताहों में ऐसा बदलाव और देखने को मिलने वाला है. इमरान प्रतापगढ़ी को माइनॉरिटी विभाग का अध्यक्ष नियुक्त कर कांग्रेस ने बड़ा सन्देश दिया है. सूत्र ये भी बताते हैं कि उत्त्तर प्रदेश चुनाव में इसका फायदा कांग्रेस पार्टी को मिल सकता है, इमरान प्रतापगढ़ी की नियुक्ति में लोग कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी की सोच बता रहे हैं.

वहीं इमरान प्रतापगढ़ी के लिए ये एक चुनौती वाला काम है. बीते कुछ सालों में कांग्रेस का कोर वोटर माना जाने वाला अल्पसंख्यक समुदाय भी कांग्रेस से दूसरी तरफ शिफ्ट हुआ है, इमरान के पास इसे रोकने की चुनौती है. इमरान अगर करिश्मा कर पाते हैं तो यूपी चुनाव में कांग्रेस को इसका फ़ायदा होगा, जैसा की बिहार में कांग्रेस ये फ़ायदा उठाने से चुक गई थी और सत्ता कांग्रेस गठबंधन से दूर चली गई.