देश की मुख्य विपक्षी पार्टी काफी लम्बे वक्त से बुरे दौर से गुजर रही है. सत्ता से ७ साल पहले दूर हुई कांग्रेस पार्टी अभी भी मीडिया के निशाने पर बनी हुई है. राजनीतिक जानकार मानते हैं कि सत्ता में बैठी बीजेपी और कॉर्पोरेट गठजोड़ का नतीजा है कि तमाम मीडिया हाउस राहुल गाँधी को ज्यादा सवालों के घेरे में रखते है बल्कि प्रधानमन्त्री मोदी की कार्य करने की क्षमता की हमेशा ही वाहवाही ही होती है.

मुख्य रूप से कांग्रेस के नेता भी मानते हैं कि पार्टी की छवि ख़राब करने की कोशिश मीडिया के द्वारा ही किया गया और वो काम अभी भी निरंतर किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी ने इस से उबरने के लिए अपना न्यूज़ चैनल बनाया है. हालाँकि अभी ये पूर्ण रूप से सिर्फ सोशल मीडिया पर हीं संचालित किया जाएगा. आज पंचायती राज दिवस के दिन एक ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओ ने भाग लिया. कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल राव, कांग्रेस नेता पवन बंसल समेत कई नेता इस दौरान ऑनलाइन मौजूद रहें.