जैसे बंगाल में चुनाव खत्म हुए ठीक वैसे हीं फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी शुरू कर दी गई. लगातार तिन दिन से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहें हैं. हालाँकि केंद्र की दलील है कि ये कीमते बाज़ार तय करती है मगर फिर भी सवाल व्ही है की चुनाव के वक्त फिर दाम क्यूँ नहीं बढ़ते? खैर हर बार की तरह इस बार भी जनता की ज़ेब ढीली होने लगी है. और हमेशा की तरह राहुल गाँधी हीं पहले नेता हैं जिन्होंने इस बात को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है. राहुल गाँधी ने ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है.

राहुल गाँधी के ट्वीट का जवाब एक भाजपा के नेता ने दिया. ये पूर्व में भाजपा के राजस्थान इकाई में प्रवक्ता रह चुके हैं. मगर इनको ये रिप्लाई भारी पड़ गया और जनता ने इनकी अच्छी क्लास लगा दी.