दुनिया की बहुचर्चित अखबार "The Economist" ने भारत में कोरोना की दूसरी लहर में मोदी सरकार के कार्य करने के तरीके की जमकर आलोचना की है. अख़बार की रिपोर्ट ने उन हर बातों पर जोड़ दिया गया है जहाँ भारतीय प्रधानमंत्री भारत को इस कोरोना की दूसरी लहर से बचा सकते थें मगर जरुरी कदम न उठा पाने के कारण आज भारत में स्तिथि काबू से बाहर हो चुकी है. अख़बार ने मोदी को एक ऐसा नेता माना है जिसे लाइमलाइट (चकाचौंध) ख़ूब पसंद हैं मगर वे तब हीं जब हालात उनके अनुकूल हों.

अख़बार ने प्रधानमंत्री के हर जगह इस्तेमाल हो रहे फोटो पर भी निशाना साधा है. अख़बार के मुताबिक भारतीय प्रधानमंत्री हर पोस्टर पर होते हैं, चाहे कोई कुंभ जैसा धार्मिक कार्यक्रम हो, या फिर राज्यों के पैसे से लगने वाला कोरोना का वैक्सीन सर्टिफिकेट. अख़बार ने सवाल उठाया कि जो प्रधानमन्त्री अपनी जनता को वक्त पर वैक्सीन मुहैया न करवा पाया वो हर वैक्सीन प्रमाण पत्र पर अपनी फोटो छपवा रहा है. अख़बार की रिपोर्ट पूरी रिपोर्ट यहाँ पढ़ें.